Type Here to Get Search Results !

1

मातृ दिवस पर निबंध//mother's day essay in Hindi

मातृ दिवस पर निबंध//mother's day essay in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोगों से चर्चा करेंगे मातृ दिवस पर निबंध, मदर्स डे क्यों मनाया जाता है, मदर्स डे पर निबंध सभी की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिएगा।

मातृ दिवस पर निबंध//mother's day essay in Hindi
मातृ दिवस पर निबंध//mother's day essay in Hindi

Table of contents


मातृ दिवस पर निबंध हिंदी में

मदर्स डे के बारे में क्या लिखें?

मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है?

मातृ दिवस और मदर्स डे में क्या अंतर है?

मां दिवस कब मनाया जाता है?

मदर्स डे के लिए सबसे अच्छा भाषण कौन सा है?

मदर्स डे एक शब्द है?

मदर्स डे पर 300 शब्दों में निबंध

मातृ दिवस पर 600 शब्दों में निबंध

FAQ


मातृ दिवस पर निबंध 300 शब्दों में


अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस दुनिया भर के सभी माताओं के लिए एक विशेष दिन होता है पिछले कई दशकों से मदर्स डे मई महीनों के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।


ममता का भंडार एक मां जीवन भर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। और उन्हें दुलारलती हैं। बच्चे भी अपनी मां को खुश करने के लिए इस दिन तरह तरह के काम करते हैं। इस दिन बच्चे अपनी मां के सम्मान में उस प्यार का अंश हिस्सा लौटाने और विश्व मातृ दिवस मनाने की परंपरा का पालन करते हैं।


माताओं को सम्मान देने के लिए इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस अवसर का विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में मां पर आधारित समरसता एवं समानता की प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।


हमारे जीवन में मां का योगदान अमूल्य है उन्हें त्याग और बलिदान का ऋण नहीं कभी नहीं छुकाया जा सकता, लेकिन मदर्स डे पर अक्सर हर किसी के लिए अपनी मां के प्रति आभार प्रकट करने का एक यादगार अवसर होता है।


बच्चे के जन्म से लेकर उनके भविष्य के निर्धारित चरित्र निर्माण और आदतों में मां की भूमिका सबसे उल्लेखनीय होती है बच्चे की जरूरतों से लेकर उसके दायित्वों के निर्वहन तक उसे मां ही सिखाती है।


सुबह सबसे पहले होती है और रात को देर से सोती है वह अपना पूरा जीवन अपने बच्चों की परवरिश में लगा देती है बच्चों को सुबह नींद से उठाना उन्हें ब्रश करवाना नहलाना नाश्ता करवाना उनका टिफिन बनाकर उन्हें स्कूल छोड़ना फिर स्कूल से वापस लाना खाना खिलाना उनके शालेय होमवर्क में मदद करना, बीमार होने पर बच्चों की देखभाल करना इस प्रकार मां अपना समय अपने बच्चों का ख्याल और उनकी देखभाल में बताती है।


यह एक सच्चाई है कि हम अपनी मां के एहसानों की कभी गिनती नहीं कर सकते हैं। वह अपने परिवार और बच्चों के लिए 24 घंटों और सप्ताह के सातों दिन बिना वेतन के काम करने के लिए तत्पर रहती हैं। संतान कल्याण की भावनाओं से ओतप्रोत मां की सत्य प्रेरणादायी है।


मातृ दिवस पर निबंध 600 शब्दों में

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर किसी के दिल में मां का विशेष स्थान होता है सबसे ज्यादा अपनापन और हम पर सबसे ज्यादा अधिकार हमारी मां का होता है। वह हमें जन्म से लेकर प्यार और स्नेह से जीवन जीना सिखाती है मां के संस्कार रूपी बीच फलित होकर ही हमें चरित्र और विचार देते हैं।


मातृ दिवस एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है उस मां का दिन यानि जिसने हमें जन्म दिया है, अंग्रेजी में ऐसे मदर्स डे कहा जाता है। जो लोकप्रिय पर भी है। मदर्स डे दुनिया भर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी मां के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।


यूं तो भारत उत्सव और त्योहारों का देश है और हमारी संस्कृति में माता पिता को हमेशा देवता मानकर सम्मान दिया जाता है लेकिन मदर्स एंड फादर्स डे की विशेष अवधारणा हमारे लिए नहीं है इसका एक कारण यह भी है कि यह त्योहार मूल रूप से पश्चिमी देशों की संस्कृति से जुड़े हुए हैं।


जहां बच्चे में एक बार मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं, वहीं भारतीय संस्कृति में मां को जगत जननी मारकर उसे नित्य पूजनीय माना गया है। हमारे जीवन का हर पल और पूरा जीवन माता के चरणों में सेवा के लिए समर्पित है।


दुनिया भर में मदर्स डे भले ही अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है लेकिन इसका मकसद इस दिन अपनी मां के लिए अपना सब कुछ निछावर करना ही रहता है। क्योंकि आज हम जो भी हैं अपनी मां की वजह से है।


दुनिया में दूसरे रिश्ते हमारी पैदा होने के बाद शुरू होते हैं यानी समझ विकसित के बाद जब की मां और बच्चे के बीच का रिश्ता जन्म से पहले शुरू होता है। बच्चे को जन्म देने से पहले मां 9 महीने तक उसे अपने धर्म में जगह देती है और फिर दुनिया में लाती है।


यही कारण है कि बच्चे का अपनी माता के साथ एक स्नेह पूर्ण रिश्ता होता है। जो जन्म से पहले ही शुरू हो जाता है और आजीवन बना रहता है मदर्स डे वे खास दिन होता है जब बच्चे विशेष रूप से अपनी मां के लिए कुछ स्नेहभाव व्यक्त करते हैं।


मां और बच्चे की बीच के रिश्तो को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। प्रगाढ़ प्रेम से ओतप्रोत इस रिश्ते में हमेशा एक दूसरे की चिंता बनी रहती है। बच्चा जब किसी मुश्किल में होता है तो उसे सिर्फ अपनी मां की याद आती है। मुसीबत के वक्त मां भी अपने बच्चों को सबसे ज्यादा याद करती है।


मां का पालन पोषण और उसका प्यार भरा दुलार बच्चे की शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास को प्रवक्ता की ओर ले जाता है। जबकि मां की ममता से वंचित पश्चिम बड़े होकर भी खुद को ही और आप विश्वास में कमजोर पाते हैं।


मां का प्यार मां और संतान के रिश्तो को खूबसूरत रूप देता है यही कारण है कि दुनिया के सारे रिश्ते स्वार्थ से बंधे होते हैं लेकिन मां और बच्चे का रिश्ता निस्वार्थ प्रेम का बंधन होता है।


सबसे पहले मदर्स डे मनाने की परंपरा ग्रीस देश में हुई थी यूनानी लोग देवी मां की पूजा उत्सव के रूप में करते थे कालांतर में यह अपनी मां की पूजा का पर्व बनकर पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा।


मां के उपहार हमारे प्रति असंख्य हैं, उनका एक जीवन में छुपाना संभव नहीं है लेकिन मदर्स डे जैसे अफसरों पर हम उनका सम्मान कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं।


मां के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना जगाने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को लोग अपने अपने तरीके से मानते हैं। बच्ची और युवा अपनी मां की प्रति अपनी भावनाओं को अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शित करते हैं। लोग अपनी मां को उपहार और शुभकामनाएं देते हैं भारत में इस दिन माता-पिता की पूजा की जाती है।


FAQ

1-मदर्स डे के बारे में क्या लिखें? 

उत्तर-मदर्स डे 14 मई को मनाया जाता है इस दिन मां के त्याग और समर्पण को याद किया जाता है दुनिया भर में मदर्स डे 14 मई को हर वर्ष मनाया जाता है हर मां की प्यार और करुणा का जश्न मनाने और उन्हें महसूस कराने का प्रयास करने का यह एक आदर्श दिन है।


2-मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?

 उत्तर-एना जार्विस को अपनी मां से खास लगाव था जार्विस अपनी मां के साथ ही रहती थी और उन्होंने कभी शादी भी नहीं की थी मां के गुजर जाने के बाद एना ने मां से प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की तब से हर साल मई माह के दूसरे व्यार को मदर्स डे मनाया जाता है।


3-मदर्स डे एक शब्द है?

उत्तर-मदर्स डे इस दिन का व्याकरणिक रूप से सही नाम है और एक बार जब आप इसके बारे में अधिक जानेंगे तो आप अपनी मां को अपने व्याकरण कौशल पर गर्व महसूस करेंगे।


उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप लोग कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करतेरहिगा आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।


Read more 

खुशी पर निबंध हिंदी में


भारत का विकास पर निबंध हिंदी में


मोबाइल फोन पर निबंध हिंदी में




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section